महिला प्रदर्शनकारियों को पुरुष सिपाहियों ने दौड़ाकर पीटा, Video
न्यूज डेस्क।उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर जबरदस्त लाठी चलाई. वजह अंबेडकर प्रतिमा पर कालिख पोतने को लेकर हुआ विवाद है. इसके खिलाफ जब रविवार को महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन का क्रम तेज हो गया, तब पुलिसकर्मियों ने ताबड़तोड़ लाठियां चलाई. वह भी महिलाओं पर.
यह पूरा मामला अंबेडकरनगर जनपद के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर मोहल्ले का है. यहां पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा शनिवार को कालिख पोत दी गई. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट भी की.
बाबा साहेब ने कहा था कि, वे एक समाज की प्रगति उसके महिलाओं की प्रगति के आधार पर मापते हैं। और आज यूपी की हालत इतनी बदतर हो गई है कि बाबासाहेब की मूर्ति के अपमान का विरोध कर रही हमारी माताओं और बहनों को इस बर्बरता से पीटा गया। 1/2 pic.twitter.com/rjTnm8WXbl
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) November 7, 2022
इसके बाद अपनी सहयोगी महिला कर्मियों को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर जमकर लाठीचार्ज किया. हालांकि विरोध प्रदर्शन को नियंत्रण में ले रहे पुलिसकर्मी उस समय उत्तेजित हो गए जब उन्होंने साथी महिला पुलिसकर्मियों पर हमले और बदसलूकी को देखा.
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुरुष पुलिसकर्मियों ने अपनी सहयोगी महिला पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए बल प्रयोग किया और इस दौरान महिलाओं पर जमकर लाठीचार्ज हुआ. आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह महिलाओं पर पुरुष पुलिसकर्मी लाठियां चला रहे हैं
यह पूरा मामला बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने को लेकर शुरू हुआ और अगले दिन रविवार को इसके विरोध में पुरुष से ज्यादा महिलाएं विरोध प्रदर्शन में सामने आ गई. हालांकि आशंका को देखते हुए अंबेडकरनगर पुलिस अधिकारियों ने भी महिला पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा था, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं की संख्या में इनकी संख्या कम थी. लिहाजा प्रदर्शनकारी महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया.
इस मामले में एसपी अजीत सिन्हा ने कहा, ‘कुछ महिलाओं ने उत्तेजना पूर्व कर्रवाई करते हुए महिला पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया और गाड़ी तोड़ दी गई है. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके इन महिलाओं को अलग-थलग किया. संबंधित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.’