आपने भी नौकरी पाने के लिए कई बार आवेदन किया होगा. जिसमें आपको तरह-तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बता रहे हैं. जिसने नौकरी पाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट कर दी. जिसके बाद ट्रोलर्स ने उसे खुब सुनाया. दरअसल, हुआ यूं कि उस लड़की को नए साल पर जॉब चाहिए थी. जिसके लिए उसने बिकिनी में फोटो खिंचवाया और सोशल मीडिया पर नौकरी के लिए आवेदन कर दिया.
नौकरी के लिए ऐसे फोटो किए पोस्ट
द सन की खबर के मुताबिक, टेडी स्वान जो 24 साल की हैं. जिसने नौकरी के लिए एडवर्टाइज दिया था. जिसमें उसने कोई प्रोफेशनल फोटो नहीं लगाया बल्कि ऐसी फोटो लगाई, जिसमें वह किसी बिच पर बिकिनी पहनकर खड़ी हुई है. ये लड़की पिछले 6 सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया में घूम रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह क्रिसमस के बाद शिफ्ट होकर नई नौकरी करना चाहती है. इसी वजह से उसने फेसबुक के एक पेज पर नौकरी के लिए पोस्ट किया था. आइए जानते हैं उसने क्या लिखा था?
पोस्ट में लिखी ये बात
पोस्ट में टेडी ने लिखा है कि वह नए साल के लिए नौकरी ढूंढ रही है. उसमें वह आगे लिखती है कि रहने की जगह मिल जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. उसने बताया है कि वह कहीं भी ट्रैवल करने को तैयार है और उसके पास कार भी है और इसके साथ उसने बिकिनी वाला फोटो डाल दिया. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
धड़ाधड़ जॉब ऑफर्स आने लगे
लोगों ने ऐसी पोस्ट को देखने के बाद खुब कमेंट्स किए. उन्होंने लिखा कि ऐसे बिकनी के फोटो डालने से आपको जॉब नहीं मिलने वाली. कई लोगों ने इस फोटो को देखने के बाद निगेटिव कमेंट भी किए. निगेटिव कमेंट होने के बाद उसने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया. टेडी ने बताया कि उसके पास ढेर सारे जॉब ऑफर्स आ चुके हैं. उसका कहना है कि मेरे पर्सनल इनबॉक्स में इतने सारे जॉब ऑफर्स हैं कि पहले मैं उन जॉब ऑफर को देखुंगी और उसके बाद बताउंगी कि मैं कौन सी नौकरी करने वाली हूं.