होटल में रुका था कपल, पर्दे पर पड़ी महिला की नजर तो होश उड़ गए

845

न्यूज डेस्क।मध्य प्रदेश के इंदौर में एक होटल में शर्मनाक घटना हुई. यहां कोलकाता का रहने वाला एक कपल एक रूम में रुका था. महिला रूम में तैयार हो रही थी. तभी उसकी नजर पर्दे पर पड़ी और होश उड़ गए. उसने देखा कि पर्दे के पीछे तीन युवक खड़े थे.

रूम में तैयार हो रही थी महिला

गौरतलब है कि इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में सोलारिस होटल है. यहां कोलकाता से एक पति-पत्नी आकर रुके थे. पति किसी काम से नीचे गया था और महिला अपने रूम में तैयार हो रही थी.

महिला को तैयार होते देख रहे थे तीन लड़के
पर्दे के पीछे से झांक रहे थे युवक

इसी बीच हाउस कीपिंग स्टाफ के तीन युवक पर्दे के पीछे से ताक-झांक करने लगे. जैसे ही महिला की नजर उन युवकों पर पड़ी, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. तीनों युवक उसे तैयार होते हुए देख रहे थे.

घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद

उधर, युवकों की ये घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी. महिला की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें तीनों युवक दिखे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला ने इस घटना को लेकर भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी भावरकुआं शशिकांत चौरसिया का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले बीते साल यूपी के नोएडा में हिडेन कैमरा की मदद से होटल के रूम में रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. आरोप है कि ये लोग होटल में रुकने वाले लोगों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे.

आरोपियों ने पहले होटल में रूम बुक किया था और फिर उसमें कैमरा प्लांट किया था. कैमरा इस तरह से छिपाया गया था कि कमरे की सफाई करने वाले स्टाफ को भी पता नहीं चला था. अगर आप भी होटल में रुकते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर इस तरह की किसी स्थिति से बच सकते हैं.