रायपुर। राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पंडरी स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें राजघराना होटल भी है।
बिल्डिंग के चौथे माले पर आग लगी है। बताया जा रहा है कि दमकल की 2 गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई है। वहीं दमकल और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालाँकि आग लगने की वजह क्या है इसका पता अभी नहीं लग पाया है। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी।
बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वो पंडरी के उस जगह पर है जहां से हाल ही में बस स्टेण्ड भाटागांव शिफ्ट हुआ है।