Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़IG बीएन मीणा की पुलिस अफसरों संग मैराथन बैठक...बोले जनता के साथ...

IG बीएन मीणा की पुलिस अफसरों संग मैराथन बैठक…बोले जनता के साथ हो बेहतर संवाद.. स्वस्थ तन-स्वस्थ मन से पुलिसिंग में आएगी कसावट

[metaslider id="75783"]

कोरबा। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बीएन मीणा ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि जनता से पुलिस के बेहतर संवाद से अपराधों पर अंकुश लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग से लोगो मे जन जागरूकता लाने का प्रयास होना चाहिए।

 

बता दें कि आज बिलासपुर रेंज के आईजी बीएन मीणा ने संभाग के सभी पुलिस अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि  पुलिस एवं जनता के मध्य आपसी समन्वय एवं संवाद, अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी जिलों में जिला एवं अनुविभाग स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सभी सुनिश्चित करें। श्री मीणा द्वारा पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा भी मीटिंग के दौरान की गई, जिसमें साप्ताहिक परेड, पुलिस लाईन व पुलिस क्वार्टर की साफ-सफाई, पानी-बिजली व अन्य कठिनाईयों पर चर्चा करते हुए उनके निदान के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिसकर्मियों के कार्यों में कसावट लाने के लिए स्वस्थ तन-स्वस्थ मन पर बल देते हुए पुलिस कर्मियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बनाये रखने व टीम भावना से कार्य करने के उद्देश्य से जिलों में रेंज स्तरीय खेलों का आयोजन किये जाने निर्देशित किया गया, जिससे पुलिसिंग के कार्यों में कसावट आये।

 

 

इन्हें किया गया पुरस्कृत

बैठक के समापन के दौरान रेंज के जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, जिसमें जिला बिलासपुर से सउनि अवधेश सिंह, आरक्षक 1148 सरफराज खान, जिला रायगढ़ से आरक्षक 655 प्रमोद सागर, प्र.आर. 628 राजेश पटेल, जिला कोरबा से निरीक्षक अश्वनी राठौर व आरक्षक 551 ओम प्रकाश, जिला जांजगीर-चांपा से उनि गोपाल सतपथी, आरक्षक 45 जितेन्द्र कुर्रे, जिला मुंगेली से राजाराम साहू, प्र.आर. 355 राजेश बंजारे, जिला गौ.पे.म. से सउनि नवीन मिश्रा एवं सउनि मनोज हनौतिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय, जिला सक्ती से निरीक्षक सतरूपा तारम, आरक्षक 814 खगेश्वर राठौर तथा रेंज पु.म.नि. कार्यालय से उनि(अ) संजय रावत, रवि निर्मलकर व आरक्षक श्रीश तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

ये अधिकारी हुए बैठक में शामिल

उपरोक्त बैठक में सदानंद कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़,  एम.आर.अहीरे, पुलिस अधीक्षक, सक्ती,  संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर,  राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक सारंगढ-बिलाईगढ़,  विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा,  चन्द्र मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुंगेली,  यू.उदय किरण, पुलिस अधीक्षक, कोरबा, श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर सहित रेंज कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

[metaslider id="68094"]
[metaslider id="78928"] [metaslider id="78783"] [metaslider id="78786"]
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments