Reel in Uniform : महिला सिपाही वर्दी में फिर बनाई रील… हुई लाइन हाजिर की कार्रवाई

599

आगरा। Reel in Uniform : रील का शौक नौकरी पर भारी पड़ रहा है। आगरा में वर्दी पहनकर महिला सिपाही को रील बनाना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर नजर पड़ते ही महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।

विभागीय जांच के आदेश दिए

मामला आगरा के थाना किरावली का है। यहां तैनात महिला आरक्षी सुनयना कुशवाह के इंस्टाग्राम पर बनी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्टाग्राम पर बनी रील सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर लगते ही थाने पर तैनात महिला आरक्षी सुनयना कुशवाह को पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कार्रवाई के बाद रील को भी सोशल मीडिया (Reel in Uniform) से हटा दिया गया है।