पुलिस विभाग में सर्जरी, DSP का तबादला, देखें आदेश

430

रायपुर। राज्य सरकार ने आज प्रशासनिक सर्जरी करते हुए दो DSP के तबादले का आदेश जारी किया है। गृह (पुलिस)
विभाग की ओर से उप सचिव डीपी कौशल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुआबिक, सिद्धार्थ बघेल को SDOP भाटापारा बलौदाबाजार से SDOP कोटा बिलासपुर भेजा गया है। वहीं आशीष अरोरार को SDOP बिलासपुर से SDOP भाटापारा बलौदाबाजार बनाया गया है।