Atiq Ahmed Networth : करोड़ों का सोना और कैश का अंबार…अरबों में थी अतीक अहमद की धन-दौलत!

0
606

प्रयागराजAtiq Ahmed Networth : कुख्यात माफिया अतीक अहमद का साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है। जिस अपराध के दम पर उसने आतंक का साम्राज्य बनाया, अंतत: खुद भी उसी की भेंट चढ़ गया। हालांकि करीब चार दशक के दौरान अपराधी से राजनेता बने अतीक ने अरबों की धन-दौलत जमा की थी। उसकी कुल संपत्ति इस कदर बेहिसाब थी कि सरकार और प्रशासन को अब तक सही से अंदाजा नहीं लग पाया है, लेकिन जितनी जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से ही अतीक की नेटवर्थ के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।

हम बात करते हैं अतीक अहमद की दौलत की। पहले उन आंकड़ों की बात करते हैं, जो आधिकारिक हैं। अतीक अहमद उन अपराधियों में प्रमुख है, जो बाद में राजनीति के सहारे मुख्यधारा में आया। वह पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहा था। पिछले लोकसभा चुनाव में तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा हो गया था, हालांकि उसे हजार वोट भी नहीं मिल पाए थे। चुनावी हलफनामे में अतीक ने खुद अपनी संपत्ति 25 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी।

आयोग के पास उपलब्ध चुनावी हलफनामे

चुनाव आयोग के पास उपलब्ध चुनावी हलफनामे के अनुसार, उसके पास कैश में करीब साढ़े पांच लाख रुपये थे। उसकी पत्नी और बच्चों के पास कैश में करीब साढ़े तीन लाख रुपये थे। वहीं बैंकों में अतीक ने करीब 1.30 करोड़ रुपये जमा किया हुआ था।

गाड़ियों की बात करें तो अतीक के पास आधिकारिक रूप से पांच कारें थीं, जिनकी घोषित वैल्यू 30 लाख रुपये से ज्यादा थी। उसने बताया था कि उसके पास एक मारुति जिप्सी, एक महिंद्रा जीप, एक पिगो जीप, एक पजेरो और एक टोयोटा लैंड क्रूजर है।

अतीक के पास सोने-चांदी की भी कमी नहीं थी। चुनावी हलफनामे में उसने बताया था कि उसकी पत्नी के पास 1.8 किलो के करीब सोना था। इसकी वैल्यू मौजूदा भाव के हिसाब से करीब एक करोड़ रुपये बैठती है। वहीं उसकी पत्नी के पास करीब चार किलो चांदी भी थी, जिसकी मौजूदा वैल्यू करीब 3 लाख रुपये होती है।

माफिया अतीक के पास हथियार भी बेहिसाब थे। सरकार को दी गई जानकारी के हिसाब से ही उसके पास एक लाइसेंसी पिस्तौल, एक लाइसेंसी डीबीबीएल पिस्तौल, दो लाइसेंसी राइफल, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और एक लाइसेंसी एसबीबीएल गन जैसे हथियार थे, जिनकी घोषित वैल्यू करीब 25 लाख रुपये थी।

अतीक के पास करोड़ों की जमीनें थीं। उसने बताया था कि उसके पास इलाहाबाद में कृषि भूमि के दर्जनों प्लॉट थे। उसके पास इलाहाबाद के अलावा लखनऊ, दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में गैर-कृषि भूमि, आवासीय इमारत, व्यावसायिक भवन आदि जैसी प्रॉपर्टी भी थी। इन सब प्रॉपर्टीज की कुल वैल्यू कई करोड़ थी। इस तरह उसने खुद 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का हिसाब दिया था।

अरबों में है बेहिसाबी दौलत

ये तो हो गई हिसाबी दौलत की बात। अतीक के पास बेहिसाबी दौलत तो अरबों में थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ महीने के दौरान पुलिसिया कार्रवाई सख्त होने के बाद अतीक अहमद की 11 हजार करोड़ यानी 110 अरब रुपये की प्रॉपर्टीज या तो जमींदोज की गई हैं या जब्त की गई हैं। अभी भी पुलिस और प्रशासन की तरफ से अतीक की बेहिसाबी संपत्तियों का हिसाब लगाने (Atiq Ahmed Networth) का काम चल ही रहा है।