मुंबई/नई दिल्ली। Sharad Pawar: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण समेत कई नेताओं ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के विधायक अनिल पाटिल ने भी अपना त्यागपत्र शरद पवार को भेज दिया है।
Sharad Pawar: एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने कहा, मैंने राष्ट्रीय महासचिव के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने अपना इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भेज दिया है। पवार साहब की घोषणा (पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के लिए) के बाद ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
0.अनिल पाटिल का इस्तीफा
एनसीपी नेता अनिल पाटिल का ने कहा कि सभी नेताओं का कहना है कि पवार साहेब यानी शरद पवार ही पार्टी चीफ रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज शाम को भी बैठक होनी है। NCP प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक करने पर पार्टी नेता अनिल पाटिल ने कहा है कि बैठक में हम सब ने पवार साहब से अनुरोध किया कि जब तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव नहीं हो जाते या उनकी लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता जब तक बाकी है तब तक वह अध्यक्ष बने रहें।