बैंगलूरू/रायपुर। CM Bhupesh Baghel: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। छत्तीसगढ़ के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।
LIVE: Important Press Conference (Bangalore, Karnataka) https://t.co/0yqOQ5eqTl
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 7, 2023
छत्तीसगढ़ में दो लाख लोग 400 यूनिट के लिए हाफ योजना का लाभ उठा रहे हैं। वहीं ‘अन्न भाग्या’ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो तक चावल मुफ्त में दिया जाएगा।
बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल प्रत्येक माह मुफ्त में दे रही है। इसके तहत 5000 करोड़ रुपये करोड़ की सब्सिडी दी गई है। युवा निधि के तहत बेरोजगारों को भत्ता देने पर बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है।
वे अभी छत्तीसगढ़ में 17 हजार युवाओं के खाते में 70 करोड़ रुपए की राशि डालकर आए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी ने जो वादा किया था, उसे हमने पूरा किया। चाहे वह किसानों की ऋण माफी हो या फिर 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात हो। सरकार बनने के चंद घंटों में उसे पूरा किया गया।