Breaking: जो विवादों में उन्हें किसका आशीर्वाद.? , बाकी तहसीलदार का बदले प्रभार…

0
507

कोरबा। पटवारियों की फर्जी चौहद्दी और जमीन रिकार्ड को लेकर विवादित तहसीलदार पर भी उच्च अधिकारी का आशीर्वाद है। उन्हें छोड़ लगभग सभी तहसीलदारो के प्रभार में फेरबदल हुआ है।

बता दें कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से कुछ तहसीलदारों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। इनमें सोनित मेरिया, कृष्ण कुमार लहरे व अन्य तहसीलदार प्रभावित हुए हैं।