Korba : पूर्व पार्षद मुन्ना खान का निधन..शुभचिंतको में शोक की लहर…

0
360

कोरबा । जिले के वरिष्ठ नेताओं में से एक व पूर्व पार्षद श्री मुन्ना खान जी का आज दोपहर दुखद निधन हो गया। हज यात्रा से लौटने के पश्चात पिछले कुछ दिनों से वह लगातार बीमार चल रहे थे। वह कोरबा के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित ठेकेदार असलम खान, अधिवक्ता शबनम खान व अकरम खान के पिता थे। वह अपने पीछे दो पुत्रों व एक पुत्री समेत नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। मुन्ना खान के निधन की खबर से परिजनों सहित शुभचिंतकों व नगरजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।