CG Big Breking : विधानसभा सत्र के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं डॉ चरणदास महंत, जानें क्या है कांग्रेस का प्लान

742

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के बाद 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

दिल्ली के सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का उन्हें संयोजक बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि संवैधानिक पद पर होने के कारण वे सक्रिय राजनीति नहीं कर सकते इसलिए विधानसभा के अध्यक्ष पद से शायद वह त्यागपत्र दे सकते हैं।

बता दें कि 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट विधायकों का सम्मान के साथ साथ 5 साल का उत्कृष्ट विधायक के रुप में सम्मान किया जाना है जिसमें विधायक धर्मजीत सिंह को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान में 90 विधानसभा सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर उनकी विदाई कार्यक्रम का समापन होगा।

विधानसभा का मानसून सत्र के समापन के साथ ही छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ जाएगी। प्रदेश में दोबारा सत्ता की वापसी के लिए कांग्रेस पूरे मिशन मोड में आ चुकी है।

शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम की जगह मोहन मरकाम को नए शिक्षा मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा चुकी है। वहीं पीसीसी की कमान सांसद दीपक बैज को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में भी बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।