Art Director Nitin Desai Suicide Case: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 5 पर FIR

0
270

मुंबई। Art Director Nitin Desai Suicide Case: जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai News) के अपने एनडी स्टूडियो (ND Studio) में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में अब महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) और एडेलवीस ग्रुप (Edelweiss Group) के अधिकारियों सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रायगढ़ पुलिस ने आर्ट डायरेक्टर की पत्नी नेहा देसाई की शिकायत के आधार पर ईसीएल के अधिकारियों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ खालापुर पुलिस स्टेशन (Khalapur Police Station) में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सभी के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 306 और 34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि एडेलवीस ग्रुप नितिन देसाई के एनडी स्टूडियो के कर्जदाताओं में एक है। देसाई बुधवार तड़के रायगढ़ जिले के कर्जत में स्थित अपने स्टूडियो में फांसी पर लटके मिले थे। उनकी कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने 2016 और 2018 में एडेलवीस ग्रुप की सहायक कंपनी ईसीएल फाइनेंस से दो बार में कुल 185 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था।

कथित तौर पर नितिन देसाई जनवरी 2020 से पैसे नहीं लौटा पा रहे थे। कोरोना के बाद से उनकी आर्थिक स्थिती बिगड़ती चली गई। जिस वजह से बकाया कर्ज जून 2022 तक ब्याज सहित 252 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिर फाइनेंस कंपनी के कोर्ट का रुख किया। हाल ही में एक अदालत ने देसाई की कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया याचिका स्वीकार कर ली थी।