Big Prostitution Busted : महिला थाने ने मारी रेड… बड़े वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़…मिली ये सब सामग्री

0
746

भोपाल। Big Prostitution Busted : महिला थाना पुलिस ने शाहपुरा के ओशिएन फैमिली सैलून एंड स्पा सेंटर में दबिश देते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। दबिश के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में बीयर की बोतल और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। पुलिस ने उक्त मामले में महिला मैनेजर, चार युवतियों के अलावा स्पा सेंटर के संचालक समेत सफाईकर्मी पर प्रकरण दर्ज करते हुए उन पर पीटा एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

अवैध गतिविधियों की मिली थी सूचना

महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि एक एनजीओ से सूचना मिली थी कि शाहपुरा में संचालित होने वाले ओशियन फैमिली सैलून एंड स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के बाद तस्दीक की गई और शुक्रवार शाम महिला थाना पुलिस की टीम ने स्पा पर छापा मारा था। इस दौरान वहां संचालक गौरव राठौर, सफाईकर्मी प्रिंस ठाकुर समेत नागालैंड निवासी महिला मैनेजर और चार अन्य युवतियां मिली।

बड़ी मात्रा में मिली आपत्तिजनक सामग्री

स्पा की तलाशी ली तो वहां बीयर की बोतल और आपत्तिजनक सामग्री बड़ी मात्रा में मिली। आपत्तिजनक सामग्री के बारे में संचालक और युवतियों से पूछताछ की गई तो देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया।

दो लड़कियां नाबालिग होने की आशंका

थाना प्रभारी कौरव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आपत्तिजन सामग्री जब्त कर ली है। सभी के मोबाइल जब्त किए गए है। पूछताछ के लिए सभी को थाने लाया गया गया था। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ पीटा एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई। दो युवतियों पर उन्हें आशंका है कि वह नाबालिग है। वह खुद को बालिग बता रही है। उनसे उम्र की पुष्टि करने दस्तावेज मांगे गए हैं। कम उम्र की दो युवतियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि उन्हें यहां प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा था। उन्हें बताया जा रहा था कि ग्राहकों (Big Prostitution Busted) को कैसे लुभाना है और सर्विस देनी है।