CG Excise scam: नितेश पुरोहित और पप्पू ढिल्लन को मिली अंतरिम जमानत, ईडी ने की CBI जांच की मांग

0
540

बिलासपुर। CG Excise scam: छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद कारोबारी नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को हाईकोर्ट से 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई है। बता दें कि इससे पहले अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली थी।

वहीं इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राज्य सरकार द्वारा शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि जेल में आरोपियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। ईडी ने इन बातों का उल्लेख करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

बता दें कि अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली थी उसी ग्राउंड पर नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी दखल देते हुए कहा था कि ED फिलहाल अगले आदेशों तक अपने हाथ बांधे रखे और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न करें।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के सरकारी अफसरों को अंतरिम संरक्षण देते हुए कहा कि इस मामले में अफसरों पर कोई कठोर कार्रवाई ना हो। इस मामले में आरोपी नितेश पुरोहित की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यरामा कृष्णन और मतीन सिद्दीकी ने पैरवी की।