नरसिंहपुर। SUICIDE VIDEO : नरसिंहपुर से एक बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। एक डॉक्टर आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन संयोग से एक नाव वहां से गुजर रही थी। डॉक्टर को डूबता देख नाविक ने बचाने के लिए उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन उन्होंने अपना हाथ छुड़ाकर खुद को नदी में डूबा दिया। देखते ही देखते कई लोगों के सामने एक जिंदा इंसान लाश में तब्दील हो गया। बेहद विचलित कर देने वाला इस वीडियो को जो भी देखेगा वह हैरान रह जाएगा।
दरअसल, ये दुखद घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की है। मानसिक तनाव के चलते डॉक्टर ने घूरपुर में नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। लेकिन इससे पहले जब वह नदी में डूब रहा था तो नाविक ने किसी तरह उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की।किसी तरह नाविक ने डूब रहे व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया था लेकिन उन्होंने हाथ झटककर और गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह नदी की गहराई में डूब गया।
नरसिंहपुर के कामत वार्ड निवासी 60 वर्षीय जयप्रकाश सोनी शनिवार को घर से बिना बताए निकल गए थे। परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना कोतवाली नरसिंहपुर को दी थी, लेकिन रविवार को उनेके डूबने का वीडियो वायरल हो गया और किसी तरह परिजनों तक पहुंच गया और फिर उन्हें जानकारी मिली। पुलिस प्रशासन (SUICIDE VIDEO) मौके पर मौजूद है और गोताखोर लगातार शव की तलाश कर रहे हैं।