विधानसभा चुनाव : वीडियोग्राफी के लिए निविदा 06 अक्टूबर तक आमंत्रित…

0
329

कोरबा। वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत विधानसभा आगामी निर्वाचन 2023 के लिए कोरबा जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, नामांकन कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना स्थल एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी किए जाने हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं, फर्मों से प्रति 8 घंटे प्रति कैमरा प्रति दिन के दर निर्धारण के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।
निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 03 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 6 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 4 बजे खोली जाएंगी। इच्छुक निविदाकर्ता जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टर एवं (निर्वाचन शाखा) कोरबा से 1000 (एक हजार रूपये मात्र) नगद राशि अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा कर 06 अक्टूबर 2023 दोपहर 02 बजे तक जमा कर निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते है। निविदा आवेदन पत्र प्रारूप एवं निविदा शर्तों से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय कलेक्टर सामान्य निर्वाचन शाखा कोरबा में कर सकते हैं अथवा जिले के वेबसाइट www.korba.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।
निविदा प्रपत्र प्रेषित किये जाने के पूर्व निर्धारित निविदा शुल्क उक्त कार्यालय में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। निविदा प्रपत्र अवकाश दिवसों में विक्रय नहीं किया जाएगा तथा अंतिम तिथि तक प्राप्त निविदा को निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष, निविदा समिति के सदस्यों के द्वारा खोला जाएगा। जिन निविदाकारों द्वारा निविदा के साथ अमानत राशि एवं अन्य आवश्यक प्रमाणिक दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न नहीं कि जाएगी उनकी निविदा अस्वीकृत कर दी जाएगी।