Online Gaming: पोते को थी ऑनलाइन गेमिंग की लत, दादा के खाते उड़ा दिए 13 लाख रुपए

0
207

अहमदाबाद। Online Gaming: गुजरात में दाहोद पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक नाबालिग पोते ने अपने दादा के बैंक खाते से 13 लाख रुपए उड़ा दिया। नाबालिग ने उन पैसों को ऑनलाइन गेमिंग और हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदने पर खर्च कर दिया। मामले की अभी जांच चल रही है।

नाबालिग के दादा सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं। हाल के दिनों में अपने बैंक खाते से कई किस्‍तों में 13 लाख रुपए की अनधिकृत निकासी देखकर उन्‍हें संदेह हुआ। ऑनलाइन गेमिंग के अलावा उसने इन पैसों से एक क्रिकेट किट और दो हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदे थे, जिन्‍हें उसने अपने एक दोस्त के घर पर छिपाकर रखा था ताकि परिवार में किसी को भनक न लगे।

नाबालिग ने स्वीकारी गलती

पूछताछ के दौरान यह पता चला कि खरीदारी किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने पोते ने की थी। नाबालिग लड़के ने ऑनलाइन गेमिंग की अपनी लत के कारण बड़ी रकम बर्बाद करने की बात स्वीकार की है। लड़के ने पैसे के अनधिकृत लेनदेन के लिए अपने दादा के फोन का भी इस्तेमाल किया था।