कोरबा। उर्जाधानी के सख्त एसपी यू उदय किरण के निर्देश पर शांति पूर्ण चुनाव कराने पुलिस ने पैदल मार्च निकाला।विधानसभा चुनाव को बाधित करने वाले गुंडे बदमाशो को कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे का संदेश दिया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में हैं। जिले में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए आज पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन पर मंगलवार की शाम सिटी कोतवाली से नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहर में पैदल मार्च किया। शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च के जरिए बदमाशों व असामाजिक तत्वों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी। आचार संहिता के दौरान रंगदारी करने और दबंगई करने वालो को सुधरने की चेतावनी दी है। उन्होंने पैदल मार्च करने करते गुंडे बदमाशों को कायदे में रहोगे तो फ़ायफे में रहोगे।