CG Politics: बीजेपी अध्यक्ष किरण देव और पवन साय रायपुर पहुंचे, माना एयरपोर्ट पर मंत्री केदार कश्यप ने किया आत्मीय स्वागत, दोपहर को आएंगे सीएम विष्णुदेव साय,विभाग बंटवारे की अटकलें तेज

0
105

रायपुर। CG Politics: दिल्ली में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, महामंत्री पवन साय रायपुर लौट आए हैं। माना एयरपोर्ट में प्रदेश महामंत्री व नारायणपुर विधायक एवं मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता, कार्यसमिति सदस्य. प्रीतेश गांधी ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

 

 

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार दोपहर रायपुर लौटेंगे। सीएम विष्णुदेव साय सुबह 11.55 को दिल्ली से रायपुर के रवाना होंगे। दोपहर 1.40 को वे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों को जल्द ही विभागों का बंटवारा होगा। कल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसानों को 2 साल के बकाया बोनस का वितरण करेंगे।