IAS सुब्रत साहू और JP पाठक को नई जिम्मेदारी , देखिए आदेश

0
113

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) संवर्ग के अफसरों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। 1992 बैच के IAS सुब्रत साहू को महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं अभी तक यह जिम्मेदारी 1991 बैच की आईएएस जी. रेणु पिल्ले संभाल रही थीं। रेणु पिल्ले के पास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा विभाग है।

रेणु पिल्ले सिर्फ महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक IAS जनक प्रसाद पाठक को मंडी बोर्ड से हटा दिया गया है। उन्हें पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंडी बोर्ड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक महेंद्र सिंह सवन्नी को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है।