दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कुर्सी को खतरा, रोज गंवाए एक अरब डॉलर से ज्यादा

0
147

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कुर्सी खतरे में है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 30.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। यानी मस्क ने रोजाना एक अरब डॉलर से अधिक गंवाए हैं। पिछले साल मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स थे। उनकी झोली में कैलेंयर ईयर 2023 में 92 अरब डॉलर की रकम आई थी। लेकिन नया साल उनके लिए भारी पड़ रहा है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 199 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर एक का ताज गंवाने के करीब पहुंच गए हैं। मस्क की कंपनी टेस्ला भी मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की टॉप 10 कंपनियों से बाहर हो चुकी है। हालांकि फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलिनेयर लिस्ट की मानें तो मस्क पहले यह ताज गंवा चुके हैं। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट उनसे आगे निकल चुके हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक ऐमजॉन के जेफ बेजोस 184 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। यानी मस्क और बेजोस की नेटवर्थ में अब केवल 15 अरब डॉलर का अंतर रह गया है। बेजोस की नेटवर्थ में इस साल 7.25 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस लिस्ट में आरनॉल्ट 183 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ इस साल 3.93 अरब डॉलर बढ़ी है। बिल गेट्स चौथे (144 अरब डॉलर), मार्क जकरबर्ग (142 अरब डॉलर) पांचवें, स्टीव बालमर (140 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (137 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (129 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (128 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (128 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी (101 अरब डॉलर) 12वें और गौतम अडानी (91.6 अरब डॉलर) 14वें नंबर पर हैं।