Korba: हरीश चंद अरोरा का निधन.. आज मोतीसागर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार…

0
99

कोरबा। नरेश अरोरा व गुलशन अरोरा के पिता हरीश अरोरा का आज निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे उनके निवास से निकलकर मोतीसागर मुक्तिधाम जाएगी।

पोस्ट ऑफिस,पुराना बस स्टैंड के निकट निवासी हरीश चंद अरोरा (90) का सोमवार की रात्रि निधन हो गया। वे हरी मंगलम के संचालक गुलशन अरोरा, सी ए नरेश अरोरा व जितेंद्र अरोरा के पिता थे।उनकी अंतिम यात्रा 30 जनवरी,मंगलवार को दोपहर 12 बजे निवास स्थान से मोतीसागर पारा मुक्तिधाम जाएगी।