CG scam liquor: पप्पू ढिल्लन भेजे गए जेल, 16 मई तक बढ़ाई गई रिमांड, कमरों और अलमारी की तलाशी

0
104
CG scam liquor: पप्पू ढिल्लन भेजे गए जेल, 16 मई तक बढ़ाई गई
CG scam liquor: पप्पू ढिल्लन भेजे गए जेल, 16 मई तक बढ़ाई गई

CG scam liquor: रायपुर: विशेष कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. बता दें कि शराब घोटाला मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया. ACB और EOW की टीमें बुधवार सुबह करीब 4-5 गाड़ियों में भिलाई नेहरू नगर पहुंची थी और ढिल्लन व विजय भाटिया के घर छापेमारी की थी.

CG scam liquor: बताया जा रहा है कि टीम पंचनामा कार्रवाई कर सील किए गए कमरों और अलमारी की तलाशी ले रही है. इसके बाद जो भी दस्तावेज या सबूत मिलेंगे, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये चौथी बार है जब पप्पू ढिल्लन के घर में एसीबी ने छापेमारी की है. इससे पहले ईडी की टीम भी यहां छापा मार चुकी है.

CG scam liquor: पिछली बार छापेमारी के दौरान सुपेला पुलिस ने विदेशी शराब जब्त कर आरोपी जसजीत ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे नोटिस देकर छोड़ा गया था। ये चौथी बार है जब पप्पू ढिल्लन के घर में एसीबी की छापेमारी की है। इससे पहले ईडी की टीम भी यहां छापा मार चुकी है।