रायपुर। CG Custom Milling Scam: कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ में हुए डेढ़ सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाला ममाले में गिरफ्तार मार्केफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ईडी ने इस माह के शुरू में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था।।
CG Custom Milling Scam: मनोज सोनी को पांच दिन की दूसरी रिमांड अवधि खत्म होने पर मंगलवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। जहां दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने सोनी को 28 मई तक जेल भेज दिया है।