रायपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में प्रसव के दौरान दो शिशुओं की मौत मामले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने दो डॉक्टरों पर कार्रवाई की है. एक डॉक्टर को निलंबित किया गया है. वहीं एक डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया, तत्काल मामले की जांच कराई गई, जिसमें लापरवाही सामने आई है. आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. दो शिशुओं की मौत मामले में तत्काल डॉक्टर सुनील साहू को निलंबित किया गया. वहीं डॉक्टर पूनम को सेवा से बर्खास्त किया गया है.