नशे में धुत सोते हुए शिक्षक का वीडियो ग्रामीणों ने वायरल किया ।

0
63

the duniyadari रामानुजगंज :-सरकार और प्रशासन चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों से मुक्ति छात्रों को नहीं मिलने वाली है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि ज़िला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी रामानुजगंज में शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षकों की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही।

ताज़ा मामला रामचंद्रपुर ब्लाक का है। जहां प्राथमिक विद्यालय टिकीबिरी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक विनोद सिंह स्कूल टाइम में सड़क पर शराब के नशे में धुत सोते हुये मिले। शराबी शिक्षक विनोद सिंह की इस हरकत का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो शिक्षक विनोद सिंह अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शिक्षकों की इस प्रकार की हरकतें सामने आयी है। इसके पहले भी शराबी शिक्षकों के वीडियो सामने आते रहे हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के एक समूह ने नशे में धुत शिक्षक को चप्पल फेंककर भगा दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद जमकर आक्रोश फैल गया था। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
बताया गया था कि शिक्षक शराब के नशे में था और स्कूल में आकर पढ़ाने के बजाय छात्रों से गाली-गलौज करने लगा। उसके व्यवहार से तंग आकर छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे शिक्षक को स्कूल परिसर से भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस स्थिति से बचने के लिए हताश प्रयास में, शिक्षक ने अपनी बाइक तेजी से स्टार्ट की और स्कूल से भाग गया, जबकि छात्र लगातार उसका पीछा कर रहे थे और उस पर चप्पल फेंक रहे थे।