मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा,अग्निवरों को पुलिस ,जेल पहरी एवं अन्य पदो पर समावेशित करेंगे

67

The duniyadari रायपुर. छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, आदि पदों पर समावेशित करने की सुविधा देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों को बताते हुए हर्ष है कि छग सरकार अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, आदि पदों पर समावेशित करने की सुविधा देगी. विशेष आरक्षण के लिए शीघ्र निर्देश दिए जाएंगे.