दीपका में जन समस्या निवारण में जिला महामंत्री भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने किया नवीन राशन कार्ड का वितरण। शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील

0
60

The duniyadari कोरबा :नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 04, 05, एवं वार्ड क्रमांक 06 दीपका बस्ती में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी मांग एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे। शिविर में भाजपा नेता जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा दीपक जायसवाल पहुंचे। उन्होंने शिविर में बैठकर आम जनमानस व लोगों की समस्याएं सुनी एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारियों को त्वरित निराकरण कराने की बात कही साथ ही हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया एवं केंद्र की मोदी सरकार एवं छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने कहा कि जन समस्या निवारण पखवाड़ा से निश्चित तौर पर लाभ मिलता है यहां पालिका एवं परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहते हैं तथा शासन की योजनाओं की जानकारी देते हैं प्रदेश की विष्णु देव सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सैकड़ो योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन व्यक्ति मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। जन समस्या निवारण शिविर में कुछ समस्याएं को तत्काल निराकरण किया गया। देश की मोदी सरकार सशक्त भारत के लिए काम करते करते मजबूती से आगे बढ़ते हुए विकसित भारत की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक जायसवाल, दीपका नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष गया चन्द्रा पार्षद छोटू सिंह, पार्षद रोहित जायसवाल श्रीमती ज्योति तिवारी धरम तिवारी विनायक जायसवाल पार्षद रामकुमार कंवर, सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।