जांजगीर-चांपा– जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया. इस मामले में जिम्मेदार पुलिस कर्मी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
घटना के अनुसार, आरोपी करण गोस्वामी, जो आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार था, उसे नवागढ़ न्यायालय से जेल दाखिला कराने के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान आरोपी ने कांस्टेबल सोमनाथ कैवर्त्य को चकमा दिया और भागने में सफल रहा.
आरोपी के फरार होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और आरोपी की तलाश में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक सोमनाथ कैवरत्य को निलंबित कर दिया है.