प्रतापगढ़– नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद कर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है.
बता दें नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद कर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक युवक राजेंद्र सरोज अमेठी संग्रामगढ़ का बताया जा रहा है, जबकि युवती सांगीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.