CG BREAKING : डायरिया से कांग्रेस नेता की मौत

55

रायपुर– डायरिया से कांग्रेस नेता बैसाखु राजवाड़े की मौत हो गई। जिस पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शोक जताते हुए X पर लिखा, ग्राम पंचायत जगदीशपुर में डायरिया फैलने की घटना अत्यंत चिंताजनक है। कांग्रेसहमारे साथी बैसाखु राजवाड़े जी का इस बीमारी के कारण असमय निधन हो गया, जो हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल दें। इस महामारी की चपेट में आए 25 प्रभावित ग्रामवासियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मेरी प्रशासन से विनम्र अपील है कि जल्द से जल्द इस बीमारी पर काबू पाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।