ओडिशा से आ रहे नौ लाख रुपये जब्त

0
13

जशपुरनगर: ओडिशा की ओर से आ रही एक कार से पुलिस ने 9 लाख रुपये की संदिग्ध नकदी जब्त की है। मामले में पुलिस कार सवारों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। घटना जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की है। जब्त राशि के झारखंड विधानसभा चुनाव में उपयोग करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच आयकर विभाग को सौंपनें की बात कह रहा है।

एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना का नियंत्रित करने के लिए इन दिनों वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को देर रात तपकरा पुलिस स्टेट हाइवे में वाहनों की जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने ओडिशा की ओर से आ रही कार क्रमांक ओडी 14 आर 1138 को जांच के लिए रोका। वाहन की तलाशी लिए जाने पर दो बैग में 20 रुपये के नोट के 30 बंडल और 10 रुपये के नोट की 30 बंडल जब्त किए गए।

पुलिस ने वाहन चालकों से नकद राशि के परिवहन के संबंधित दस्तावेजों की मांग की लेकिन कार सवार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाएं। इस पर पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के अंर्तगत 9 लाख की नकद राशि को जब्त कर लिया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच आयकर विभाग करेगी। उन्होनें ओडिशा से नकद राशि कहां जा रही थी,अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच जारी है।

वाहन जांच अभियान जारी

एसपी ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना में हो रही जनहानि बड़ी समस्या बनी हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिला स्तर पर वाहन जांच अभियान शुरू किया है। इस दौरान तेज गति, मोडिफाइड साइलेंसर, स्टंटबाज बाइकर्स, मालवाहक वाहनों के दुरूपयोग पर कार्रवाई की जा रही है। नाबालिगों के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने की स्थिति में उनके अभिभावकों को बुला कर समझाइश दी जा रही है। शुक्रवार को जिले में 14 वाहन चालकों पर 7000 का अर्थदंड लगाया गया है।