युवा निराश,व्यापमं से होने वाली भर्ती और परीक्षाओं के लिए और करना होगा इंतज़ार

0
26

The Duniayadari :रायपुर। व्यापमं से होने वाली भर्ती और परीक्षाओं के लिए युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा। दिसंबर में भी परीक्षा होने और नई वैकेंसी आने की संभावना कम है। दरअसल, चिप्स से अनुबंध समाप्त होने की वजह से व्यापमं से विभिन्न परीक्षाएं अटकी है। नई एजेंसी से भी अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। इसलिए व्यापमं की परीक्षा अभी नहीं होगी। जानकारों का कहना है कि उम्मीद थी कि 20 नवंबर तक नई एजेंसी से जल्द ही अनुबंध हो जाएगा। इसके बाद फिर दिसंबर में कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। लेकिन अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। ऐसे में परीक्षा के आयोजन में देरी होगी। व्यापमं से आखिरी परीक्षा 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में हुई। इसी तरह 9 अक्टूबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी हुए। इसके बाद से ना तो व्यापमं से कोई परीक्षा हुई और ना ही परीक्षाओं को लेकर वेबसाइट पर कोई सूचना जारी हुई है। इसे लेकर युवाओं में निराशा है। उनका कहना है कि एक तो नई वैकेंसी नहीं आ रही है, वहीं दूसरी ओर जो वैकेंसी पहले निकली थी उसके लिए भी परीक्षा नहीं हो रही है। इससे परेशानी बढ़ी है।