तीन बच्चों को पीटने का वीडियो वायरल, इनसे लगवाए धार्मिक नारे

0
17

The Duniyadari:रतलाम- रतलाम शहर में तीन नाबालिग बच्चों को एक लड़के द्वारा पीटने और अल्लाह बोलने के बाद जय श्रीराम के नारे लगवाने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। रात करीब 10 बजे बच्चों को लेकर स्वजन रिपोर्ट लिखाने माणकचौक थाने पहुंचे।

खबर फैलने पर बड़ी संख्या में समाजजन भी एकत्र हो गए। समाजसेवी इमरान खोकर ने बताया कि गुरुवार शाम उनके पास एक वीडियो आया था, जिसमें मुस्लिम समाज के तीन बच्चे जिनकी उम्र क्रमश : छह, 11 व 16 वर्ष है। उनके साथ अमृत सागर बगीचा क्षेत्र में यह कहकर एक लड़के द्वारा पिटाई की जा रही कि सिगरेट पी रहे हो।

इसके बाद बच्चों को कई थप्पड़ मारे। इसी बीच जब एक बच्चे के मुंह से जब अल्लाह निकला तो चप्पल से पीटते हुए जय श्रीराम के नारे लगवाए। जिन बच्चों की पिटाई की गई है, उनमें छह वर्ष का बालक यतीम है। उसके माता-पिता की कुछ समय पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

उनके माता-पिता बच्चों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। थाने पर भीड़ जमा होने की सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे।

साइबर सेल कर रही तलाश

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लगभग एक से डेढ़ माह पुराना बताया जाता है। इस संबंध में आरोपित की तलाश में साइबर टीम को लगाया गया है। विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।