Pushpa 2: The Rule मूवी चलाने की तैयारी थी, इसके पहले ही इंदौर में सील हो गई टॉकीज

0
34

The Duniyadari:इंदौर- कस्तूर सिनेमा में गुरुवार से पुष्पा-2 चलाई जाना थी। सिनेमा संचालक ने इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन शो शुरू होता इसके पहले ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कस्तूर सिनेमा भवन सील कर दिया। सिनेमा का भवन अत्यंत जर्जर होकर जीर्णशीर्ण हालत में है। नगर निगम की टीम ने पिछले दिनों इसकी जांच की थी। पता चला था कि भवन में फायर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। दीवारें अत्यंत कमजोर हैं और छत का प्लास्टर जगह-जगह उखड़ चुका है।

छत और कालम के सरिए तक दिख रहे हैं नगर निगम ने कई बार इस संबंध में नोटिस जारी किए लेकिन सिनेमा संचालक छोटा-मोटा रिपेयरिंग करवाकर इसका संचालन जारी रखे हुए थे। नगर निगम की टीम गुरुवार सुबह जोन 2 के वार्ड 70 के अंतर्गत लाबरिया भेरू धार रोड स्थित कस्तूर सिनेमा पहुंची।

सिनेमा देखने आने वालों को खतरा

भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह भवन अत्यंत जीर्णशीर्ण स्थिति में है। चूंकि इस भवन में सिनेमा चलता है इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां जमा होते हैं। भवन के संबंध में मालिक को नोटिस जारी किए गए थे। नगर निगम की टीम ने भी अपने निरीक्षण में कई अनिमितताएं पाई थीं।

छज्जा गिरने की शिकायत भी मिली थी

भवन स्वामी ने सिनेमा अधिनियम 1952, और भवन निर्माण सहिंता 2016 के प्रविधानों के तहत स्ट्रक्चर रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की थी। पिछले दिनों इस भवन का छज्जा गिरने की शिकायत भी मिली थी। अनियमितताएं होन के बावजूद यहां सिनेमा संचालित किया जा रहा था। भवन स्वामी द्वारा आवश्यक मरम्मत काम भी नहीं करवाए जा रहे थे।

पुष्पा-2 को देखने भीड़ जुटने के आसार थे

गुरुवार से यहां पुष्पा-2 का शो चलाया जाना था। इसके चलते भारी भीड़ जुटने के आसार थे। ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंका भी थी। निगम की रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने भवन को सील करने के आदेश दिए थे।

गुरुवार सुबह ही टॉकीज को सील कर दिया

इसी तारतम्य में निगम की टीम अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशन में गुरुवार सुबह कस्तूर सिनेमा पहुंची और इसे सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी अग्रवाल, भवन निरीक्षक अतिक खान, सहायक राजस्व अधिकारी अभिषेक मालवीय भी मौजूद थे।