ABP Cvoter Exit Poll 2022: पंजाब में ‘आप’ उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी का अनुमान

323

नई दिल्ली। यूपी सहित पांच राज्यों में मतदान के बाद Exit Poll के नतीजे आने शुरू गए हैं। ABP Cvoter Exit Poll के अनुमान में  पंजाब में ‘आम आदमी पार्टी’ सबसे बड़े दल के रूप में उभरती दिख रही है तो
उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी का अनुमान बताया गया है।

अनुमान में बताया गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है लेकिन बहुमत से दूर रहने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में आप को अन्य का साथ मिला तो सरकार संभव है, आप और कांग्रेस के वोट में 12 फीसदी का अंतर दिखाई दे रहा है। पंजाब में कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है।