फैक्ट्री में हादसा : गर्म राख में गिरने से क्रेन ऑपरेटर की मौत

0
31

रायगढ़– रायगढ़ जिले में एमएसपी प्लांट में मंगलवार की रात को एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक का नाम शाहनवाज खान था और वह बिहार निवासी था।

जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में 27 अगस्त की रात शाहनवाज खान एसएमएस यूनिट में प्रोडक्शन मटेरियल को ट्रॉली में लोड कर रहा था। अचानक ट्रॉली टूट गई और गरम मटेरियल क्रेन पर गिर पड़ा, जिससे क्रेन में आग लग गई। जान बचाने के प्रयास में शाहनवाज ने क्रेन से छलांग लगाई लेकिन वह गर्म राख में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के बाद प्लांट के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन मशीनों की मेंटेनेंस को नजरअंदाज करता है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। प्लांट में शोक का माहौल है और कर्मचारी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह घटना उद्योग जगत में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कर्मचारियों की सुरक्षा की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।