Accident In Korba : मालवाहन बनी चिता, जिंदा जल गए चालक-परिचालक

0
372

कोरबा-जांजगीर-चाम्पा। Accident In Korba : कोरबा-चांपा मार्ग में गुरुवार देर रात सड़क हादसा हो गया। चाम्पा थाना अंतर्गत ग्राम सिवनी के निकट रात करीब 12:30 बजे हाईवा और माजदा की आपस में टक्कर के बाद माजदा में भीषण आग लग गई। माजदा में बैठे चालाक और परिचालक की जलकर मौत हो गई। दोनों के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया।

चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि दोनों मृतक चालक भुनेश्वर और परिचालक नीरज ग्राम लछनपुर गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक माजदा में प्लास्टिक लोड था और हाईवा में कोयला। इस हादसे में हाईवा में लदे कोयला में भी आग लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।