Against Drugs: Police's swift action against drugs-narcotics and illegal drugs... 635 arrested... created a stir
Against Drugs

बिलासपुर। Against Drugs : बिलासपुर में IPS संतोष सिंह के द्वारा नशे के खिलाफ शुरु किए गए अभियान ‘निजात’ का असर दिखने लगा है। अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले एक महीने में पुलिस ने NDPS और आबकारी एक्ट में 635 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस के मामलों में) जेल भेजे गए। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 1053 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 28 लाख से ज्यादा की है।

पुलिस के मुताबिक आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 338 लोगों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 207 लोगों पर 185 MV एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिनकी गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया और प्रत्येक व्यक्ति पर 10-10 हजार जुर्माना लगाया गया।

पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के अंतर्गत कुल 40 मामलों में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कोटपा एक्ट के तहत 11 कार्रवाई की। जिसमें 328 नग फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्का पाट, पाइप कोल, जब्त किया। इसके अलावा पुलिस ने गांजा 132.5किलो, इंजेक्शन 2096 नग, 294 सिरप, 104 नग टेबलेट, 1945 नग एम्पुल, 15 ग्राम चरस व 240 ट्यूब शल्युशन भी जब्त किया है।

इसके साथ ही पुलिस द्वारा जिले में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध 86 विद्यालय व कॉलेज एवं 204 सार्वजनिक स्थान में मीटिंग लेकर लोगों को जागरुक किया गया।