Ankita Murder Case: पुलकित चाहता था रिसोर्ट में आने वाले ग्राहक से अंकिता संबंध बनाए, इंकार करने पर कर दी हत्या , पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उगले सारे राज

294

ऋषिकेश। Ankita Murder Case:  पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की हत्याप के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ पूरा राज उगल दिया है, दरअसल वेश्यावृत्ति से इनकार करने पर नहर में धकेल कर अंकिता की हत्या की गई।

Ankita Murder Case: हत्या  की वजह समाने आने पर पुलिस ने रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शनिवार सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया।

Ankita Murder Case:  मामले की जानकारी देते हुए एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल बताया कि पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह गत 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई।

Ankita Murder Case:  जब गुरुवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई।

Ankita Murder Case: रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी।

Ankita Murder Case: इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे। अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया।

अंकिता राज न खोल दे इसलिए कर दी हत्या

Ankita Murder Case: आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी।

Ankita Murder Case:  घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां पर उन्होंने फास्टफूड के साथ शराब पी। इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए।

पुलकित ने दिया था अंकिता को नहर में धक्का‍

Ankita Murder Case: यहां पर पुलकित और अंकिता का फिर से झगड़ा होने लगा। इस बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फोन छीनकर नहर में फेंक दिया। इस बात पर पुलकित को गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया।

Ankita Murder Case: अंकिता ने दो बार पानी से ऊपर आकर बचाने की आवाज लगाई। मगर, तीनों डर गए और वहां से भागकर रिजॉर्ट में आ गए। कुछ देर बाद तीनों ही राजस्व पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराने चले गए।