रायपुर। राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग के अनंत कुमार साहू को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह एवं जेल विभाग की विशेष सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। इसका आदेश गृह विभाग के उप सचिव डीपी कौशल ने जारी किया है। आदेश में लिखा गया है कि विशेष सुरक्षा की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल प्रभाग से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सुरक्षा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।