Balaghat News : 32 कर्मचारियों और दो हाथियों की मदद से घायल नर बाघ का चल रहा रेस्क्यू

0
111

बालाघाट/बैहर। Balaghat News : कान्हा नेशनल पार्क से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोहका के पास रविवार दोपहर नाले के पास घायल बाघ दिखने से हड़कंप मच गया। देर तक नाले के किनारे बेसुध अवस्था में रहने तथा शरीर में चोट के निशान देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग व कान्हा प्रबंधन के अधिकारियों को दी।

कुछ ही देर में मौके पर कान्हा प्रबंधन, वन विभाग, वन्यप्राणी चिकित्सक तथा बैहर पुलिस की टीम पहुंच गई। घायल बाघ का विशेषज्ञों की मौजूदगी में रेस्क्यू जारी है। इसके लिए दो हाथियों व 32 कर्मचारियों की मदद ली जा रही है।

बैहर थाना प्रभारी मनीष डावर ने बताया कि बाघ घायल है। उसके पेट, आंख और पैर के पास गहरे चोट के निशान हैं। मौके पर बाघ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी, जिन्हें दूर कर दिया गया है और पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

बताया गया कि बाघ उम्रदराज है और संभवत: अन्य बाघ के साथ हुए आपसी संघर्ष में बाघ घायल हो गया है, जो पानी की तलाश में भटकता हुआ गांव के पास आ गया है। थाना प्रभारी श्री डावर ने बताया कि बाघ को देखकर प्रतीत हो रहा है कि वह कई दिनों से भूखा-प्यासा है। पानी पीने के बाद भी वह नाले के पास ही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ गंभीर रूप से घायल है। वन विभाग व कान्हा से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

दस साल का है बाघ ‘उमरपानी’

जानकारी के अनुसार, नर बाघ का नाम उमरपानी है, जिसकी उम्र दस वर्ष से अधिक है। बाघ करीब बारह दिनों से भूखा होने से कमजोर हो गया है। बाघ, कान्हा क्षेत्र का है जो बाफर जोन होते हुए सामान्य क्षेत्र में आ गया। रविवार को बाघ ग्राम कोहका बैहर के नाले में घायल हालत में देखा गया।
सूचना पर वन विभाग, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बैहर वन विभाग व पुलिस की टीम चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची है। साथ में दो हाथियों को भी लाया गया। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों से लेकर वनरक्षक व बीटगार्ड सहित 32 कर्मचारी रेस्क्यू में लगे हैं।

इधर, डीजे टाइगर के साथ दिखे उसके शावक

रविवार को बाघ से जुड़ी दूसरी खबर कान्हा से ही है, जहां रविवार सुबह सैलानियों को मुक्की कैंप के पास डीजे टाइगर और उसके तीन शावक नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कान्हा प्रबंधन ने इस वीडियो की पुष्टि की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मादा बाघ डीजे अपने तीन शावकों के साथ विचरण कर रही है। वह अपने शावकों के साथ नाले से होकर गुजरते नजर आ रही है। उसी वक्त सैलानियों ने ये वीडियो बना लिया।