CG NEWS : जेल में महफ़िल जमाएंगे Bhupesh Baghel : बीजेपी

0
27

रायपुर– नान घोटाले को लेकर छग बीजेपी ने x पोस्ट में लिखा, भ्रष्टाचारी भूपेश बघेल के शासनकाल में पहले महाधिवक्ता रहे कनक तिवारी जी अपने फेसबुक पोस्ट में लिखते हैं कि भूपेश बघेल और तत्कालीन विधि मंत्री मोहम्मद अकबर चाहते थे कि ऐसे व्यक्ति को महाधिवक्ता बनाएं जो आगे चलकर उनके भ्रष्टाचारी कर्मों में उनके साथ आरोपी बन सके, ताकि वे मुकदमों में उनकी रक्षा कर सके। उनका साथ न देने पर कनक तिवारी जी को पद से हटाया गया।

मतलब कांग्रेस सरकार आते ही यह स्पष्ट था कि “अब भ्रष्टाचार जोरों से होगा।” “वो था तो भ्रष्टाचार था।” अब सुशासन है। कल ही ACB/EOW ने तत्कालीन कांग्रेस शासन में पूर्व महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा सहित 2 रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के ख़िलाफ़ अपने पद का दुरुपयोग करने के लिए अपराध पंजीबद्ध किया है।

“सारे अपराधी एक-एक कर जाएंगे जेल,

जेल में महफ़िल जमाएंगे अंततः भूपेश बघेल