Bilasa Cup: Match between Korba Education Department vs Simga Health Department
Bilasa Cup

बिलासपुर। Bilasa Cup : बिलासा कप राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 बिलासपुर का आयोजन विवेक दुबे की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे विभिन्न विभागों की कुल 32 टीमें  शामिल हुई है। आज कोरबा शिक्षा विभाग वर्सेस सिमगा स्वास्थ्य विभाग के मध्य मैच खेला गया। जिसमे सिमगा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।

कोरबा शिक्षा  विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 107 रन का स्कोर बनाया। जिसमें सर्वाधिक मनीष शर्मा ने 49 रन बनाए वहीं दूसरी बल्लेबाजी करते हुए सिमगा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ 87 रन ही बना पाई और इस तरह  इस मैच मे कोरबा शिक्षा विभाग  की टीम ने 20 रन से इस मैच को जीत हासिल की।इस मैच मे श्री मनीष शर्मा द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाये एवं 1 विकेट भी हासिल किया, जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच की खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता मे कोरबा जिले की टीम मे विशाल दुबे कप्तान, विपिन यादव कोच एवं मैनेजर थे। अन्य टीम मेंबर्स मे  राकेश  एक्का, कमलेश  तंवर, अशरफ खान, मनीष  शर्मा, बलराज कश्यप, टिकेश्वर तिवारी, दय शर्मा, श्रीकांत  साहू, देवेंद्र साहू, श्रवण उइके, सुधीर शर्मा, नवीन शामिल हुए।