बिलासपुर। Bilaspur : प्रखंड मस्तूरी, जिला बिलासपुर, ग्राम पंचायत लोहारसी जहां एक शिक्षिका की शर्मनाक हरकत सामने आ रही है। शिक्षक ने न सिर्फ स्कूल में शराब पी, बल्कि उन्हें अपनी नौकरी की भी चिंता नहीं है।
नया मामला बिलासपुर का है। जहां स्कूल के किचन में ही मास्टर जी शराब का पैग बनाते हैं। फिर खाना बनाने वाली महिला से कहते हैं कि चखना में दाल भी चलेगी। उनको अपनी नौकरी की भी चिंता नहीं है। कहते हैं, नौकरी का क्या है, जब तक है, तो है। फिलहाल मामले का वीडियो भी सामने आया है।