Blast in Solar Explosive Company: नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, कई घायल

0
232

नागपुर। Blast in Solar Explosive Company: नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में रविवार को हुए भयानक विस्फोट 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है कि यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब कंपनी गोला-बारूद बना रही थी। इस बीच, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

 

Blast in Solar Explosive Company: जानकारी के अनुसार सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी रक्षा क्षेत्र के लिए गोला-बारूद बनाने वाली ये कंपनी नागपुर के बाजारगांव गांव में स्थित है। कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग का काम होता है। उसी समय अचानक विस्फोट हो गया।

 

Blast in Solar Explosive Company: यह कंपनी रक्षा क्षेत्र से जुड़े गोला-बारूद के निर्माण में लगी हुई है। इसमें भारी मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। संभव है कि यह विस्फोट इसी केमिकल के कारण हुआ हो। यह आग वास्तव में किस कारण से लगी यह जांच के बाद साफ होगा।

 

Blast in Solar Explosive Company: घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला कि सोलर कंपनी भारत में कई कंपनियों को गोला बारूद सप्लाई कर रही है। यह घटना तब हुई जब नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा था।