Thursday, May 2, 2024
Home Blog Page 1485

ब्रेकिंग: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, हुए होम क्वारंटाइन

0

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर तबाही मचा रही है। यहां अलग अलग राज्यों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है ​कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से 70 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।सोमवार को रक्षा मंत्री ने ट्विटर के जरिए बताया, मैं आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं, होम क्वारंटाइन में हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करा लें।

बजट पूर्व मंत्रियों संग सीएम भूपेश बघेल की बैठक शुरु… इस बार इन मुद्दों पर होगा फोकस, पढ़ें पूरी खबर…

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा पेश होने बजट के लिए सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रियों के साथ विभागवार बैठकें शुरु कर दी हैं। वर्ष 2021 में 97 हजार 106 करोड़ के बजट के बाद अब छत्तीसगढ़ का मुख्य बजट बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 2022-23 के बजट में प्रदेश के हर एक नागरिक को कुछ न कुछ जरूर मिलेगा।

तीन दिनों तक चलने वाली बजट की तैयारी बैठक में पहले दिन खाद्य विभाग, पीएचई विभाग, महिला एवं बाल विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के मंत्री अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागों के अधिकारियों से पिछले बजट का हिसाब और अगामी बजट पर वितीय प्रावधान के लए मांगपत्र भी मांगे गए।

माना जा रहा है कि इस बार के बजट के प्रावधानों में खेतिहर मजदूरों के लिए न्याय योजना में बढ़ोत्तरी के असार है वहीं बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के लिए बस्तर टाइगर्स नाम से पुलिस बल के गठन से बदलाव की कोशिश में तेजी लाई जाएगी इसके साथ समग्र विकास ई एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, गवर्नेस, हेल्थ, ट्रांसफार्मेशन जैसे विषय बजट में शामिल होंगे।

भूपेश सरकार ने आने वाले बजट में राज्य के किसानों और कमजोर वर्गों की समृद्धि, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर बनाने और अधोसंरचना को तेजी से विकसित करने की भावना के साथ लाने की तैयारी है।

सीजी ब्रेकिंग:  मंत्रालय महानदी भवन और इंद्रावती भवन में बाहरी लोगों का प्रवेश पर रोक

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण के तहत मंगलवार (11 जनवरी) से मंत्रालय महानदी भवन और विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार मंत्रालय और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के एक तिहाई कर्मचारियों को प्रतिदिन बुलाया जाएगा।

इसके लिए विभागों के रोस्टर के हिसाब से डियूटी लगायी जाएगी। कार्यालयों में अनुभाग अधिकारी और उनसे वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी को फेस मास्क अनिवार्य रूप उपयोग करना होगा।

वैसे तो पैसा कमाने में टूट जाती है कमर, लेकिन ये जगह है ऐसी जहां कबूतर हैं करोड़पति

0

न्यूज डेस्क। इंसानों के नाम करोड़ों की प्रोपर्टी तो सुनी है लेकिन जानवरों और पक्षियों के नाम करोड़ों की संपत्ति कभी सुनी नहीं होगी. आज हम आपको करोड़पति कबूतरों के बारे में बताते हैं. करोड़पति कबूतर सुनने में भले ही अजीब लगता हो, लेकिन यह सच है. राजस्थान के नागौर जिले के जसनगर गांव में इन कबूतरों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति हैं. इनमें दुकानें, कई बीघा जमीन और नकद रुपए भी हैं. कबूतरों के नाम 27 दुकानें, 126 बीघा जमीन और बैंक खाते में करीब 30 लाख रुपए नकद है. इतना ही नहीं, इन्हीं कबूतरों की 10 बीघा जमीन पर 470 गायों की गोशाला भी संचालित की जा रही है.

40 साल पहले की गई थी कबूतरान ट्रस्ट की स्थापना
40 साल पहले पूर्व सरपंच रामदीन चोटिया के निर्देशों और अपने गुरु मरुधर केसरी से प्रेरणा लेकर गांव के ग्रामीणों के सहयोग से अप्रवासी उद्योगपति स्वर्गीय सज्जनराज जैन व प्रभुसिंह राजपुरोहित द्वारा कबूतरान ट्रस्ट की स्थापना की गई. भामाशाहों ने कबूतरों के संरक्षण व नियमित दाने पानी की व्यवस्था के लिए ट्रस्ट के माध्यम से कस्बे में 27 दुकानें बनवाई और इन्हें इनके नाम कर दिया. अब इसी कमाई से ट्रस्ट पिछ्ले 30 सालों से रोजाना 3 बोरी अनाज दे रहा है.

ट्रारा द्वारा रोजाना की जाती है 3 बोरी धान की व्यवस्था
कबूतरान ट्रस्ट द्वारा रोजाना करीब चार हजार रुपए लागत से 3 बोरी धान की व्यवस्था की जाती है. ट्रस्ट द्वारा संचालित गोशाला में भी आवश्यकता पड़ने पर 470 गायों के चारे पानी की व्यवस्था की जाती है. दुकानों से किराया के रूप में करीब 80 हजार कुल मासिक आय है. करीब 126 बीघा कृषि भूमि की अचल संपत्ति है. कमाई से कबूतरों के संरक्षण में खर्च होने के बाद की बचत ग्राम के ही एक बैंक में जमा करा दी जाती है, जो आज 30 लाख रुपए के करीब है.

इस ट्रस्ट के लिए आज भी लोग देते हैं दिल खोलकर दान
ट्रस्ट के सचिव प्रभुसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कस्बे में कई भामाशाह ने कबूतरों के संरक्षण के लिए दिल खोल कर दान दिया था. आज भी दान देते रहते हैं. उस दान के रुपयों का सही उपयोग हो और कभी कबूतरों के दाने पानी में कोई संकट न आए, इसके लिए ग्रामीणों व ट्रस्ट के लोगों ने मिलकर दुकानें बनाईं. आज इन दुकानों से करीब 9 लाख रुपए की सालाना आय होती है, जो कबूतरों के दाने पानी के लिए खर्च की जाती है.

पानी की टंकी से निकला धनकुबेर का ‘खजाना’, नोट सुखाने के लिए ऑफिसर ने लगाया धांसू जुगाड़

0

न्यूज डेस्क। शुक्रवार को आयकर विभाग (Income Tax) ने दमोह में शराब व्यवसायी शंकर राय और उनके परिवार के घर और संपत्तियों पर छापेमारी (IT Raid) कर 8 करोड़ रुपये नकद और 3 किलोग्राम सोना जब्त किया. दिलचस्प बात यह है कि नोट एक भूमिगत पानी की टंकी (Cash in Water Tank) में रखे बैग में छिपे हुए देखे गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है जिसमें आईटी विभाग के अधिकारी लोहे और हेयर ड्रायर की मदद से नकदी सुखाते दिख रहे हैं.

पानी के कंटेनर से मिला 1 करोड़ रुपये की नकदी से भरा बैग
इनकम टैक्स रेड का नेतृत्व करने वाले जबलपुर में आयकर विभाग के ज्वाइंट कमीश्नर मुनमुन शर्मा ने कहा, ‘आयकर विभाग ने राय परिवार से 8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं, जिसमें एक पानी के कंटेनर में 1 करोड़ रुपये की नकदी से भरा एक बैग भी शामिल है. इसके अलावा, तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया था.’ ऑपरेशन समाप्त होने के बाद संयुक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया, ‘फिजिकल छापेमारी समाप्त हो गई है और राय परिवार से जब्त दस्तावेजों के आधार पर जांच जारी रहेगी जो भोपाल में की जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘विभाग अब जब्त दस्तावेजों और अनाम संपत्तियों की जांच करेगा. इसलिए, हमें अंतिम आंकड़े की प्रतीक्षा करनी होगी.’

टैक्स अधिकारियों की 39 घंटे तक चली छापेमारी
गुरुवार सुबह छह बजे शुरू हुई छापेमारी 39 घंटे तक चली. टैक्स अधिकारियों ने शंकर राय के परिवार के दस से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. व्यवसायी शंकर राय एक कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हैं, जबकि उनके भाई कमल राय एक भाजपा नेता हैं जो नगर पालिका के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. मुनमुम शर्मा ने कहा, ‘शराब के कारोबार के अलावा, राय परिवार का परिवहन, होटल, बार और पेट्रोल पंप के साथ-साथ पैसे उधार देने का व्यवसाय भी है.’ हेयर ड्रायर से सुखाते नोटों का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया.

आम लोगो की समस्या से रूबरू होने अब होगा वर्चुअल जनदर्शन…SP ने जारी किया मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर…

0

कोरबा। कोरबा के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब आम लोगो की समस्या से रूबरू होने वर्चुअल जनदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिससे की आम जन समस्याओं का समाधान किया जा सके।

बता दें कि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने जनदर्शन के माध्यम से आम जनता की समस्याओं से रूबरू होने एवं उनका समाधान करने का निर्देश सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है । जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जा रहा था । किंतु वर्तमान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है ।मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक नया प्रयोग करते हुए भोजराम पटेल द्वारा वर्चुअल जनदर्शन की शुरआत की गई है पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल एवम व्हाट्सएप नंबर 09479279973 जारी करते हुए कहा कि शिकायत कर्ता अपनी शिकायतों के सम्बंध में उक्त मोबाइल नम्बर पर काल कर एवम शिकायतों का सॉफ्ट कॉपी भेजकर समस्याएं बता सकते हैं ,सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा ।

सीजी बिग ब्रेकिंग: बिलासपुर सिम्स में भर्ती ओमिक्रोन का पहला मरीज डिस्चार्ज

0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कुछ दिनों पहले ओमिक्रॉन से संक्रमित एक मरीज की बात सामने आई थी।  बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन के लक्षण सामने आये थे वो अब पूरी तरह स्वस्थ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रोन मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई थी।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया था। इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर में सैंपल की जांच की गई, जिसमें उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

बड़ी खबर: पाकिस्तानी तोपों की रेंज में थे PM मोदी, बच गए वरना….

0

नई दिल्ली/फिरोजपुर। 5 जनवरी, 2022 को पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। बता दें कि आज भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई है। वहीं पीएम मोदी की  सुरक्षा में हुई बड़ी चूक पर देश की राजनीति गर्म है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में 42 हजार 750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करने वाले थे। जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

लेकिन, बठिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर जा रहे पीएम मोदी का काफिला बीच रास्ते में रूक गया और बैरंग वापिस दिल्ली लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार, बठिंडा एयरपोर्ट से पीएम का काफिला सड़क मार्ग से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए रवाना हुआ था और शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री मोदी का काफ़िला एक फ्लाइओवर पर पहुंचा तो इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर डाला और प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे जिसके बाद काफी मशक्कत करनी पड़ी उन्हें वहां से वापिस एयरपोर्ट तक पहुंचाने में।

इस बीच पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर देश की राजनीति गर्माई हुई है। बीजेपी इस घटना के बाद से इसे पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश करार देकर कांग्रेस पर हमलावर है।

ऐसा इसलिए क्योंकि जिस जगह पर पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक रूका रहा वह एरिया पाकिस्तानी तोपों की रेंज में था। 5 जनवरी, 2022 का दिन जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुआ, ऐसी कई घटनाएं पहले भी भारत में घट चुकी है जो अब तक रहस्यमयी बनीं हुई है।

बता दें कि दशकों बीत जाने के बाद भी आज तक नेता जी सुभाष चंद्र बोस से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और होमी जहांगीर भाभा जैसे शख्सियतों का निधन आज भी रहस्यमय घटना से पर्दा नहीं उठा।

0.सुभाष चंद्र बोस का निधन अब तक रहस्यमयी

आजाद हिंद फौज के संस्थापक व महान स्वतंत्रतता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस 18 अगस्त, 1945  को  एक जापानी विमान से सफर कर रहे थे जो ओवरलोड के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुई थी। उस हादसे में नेताजी बच गए थे या मारे गए थे, इसके बारे में आज भी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

0.शास्त्री जी की मौत से भी नहीं उठा पर्दा

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत 10 जनवरी, 1966 को पाकिस्तान के साथ ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर करने के महज 12 घंटे बाद 11 जनवरी को रात 1: 32 बजे हो गई। बताया जाता है कि शास्त्री निधन से आधे घंटे पहले तक बिल्कुल ठीक थे, लेकिन 15 से 20 मिनट में उनकी तबीयत खराब हुई और चंद मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई।

चुनाव वाले पांच राज्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर

0

नई दिल्ली। (Covid vaccination certificates) चुनाव आयोग ने चुनावी राज्यों में कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री मोदी की फोटो हटाने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग के आधिकारिक सूत्र के अनुसार, ये आदेश आचार संहिता लागू होने के कारण दिया गया है। इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Cowin प्लेटफॉर्म पर फ़िल्टर भी लगा दिए हैं।

दरअसल, चुनाव आयोग ने शनिवार चुनावी राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई थी।

क्या कहा चुनाव आयोग ने ?

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, “आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड -19 प्रमाण पत्र से प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय CoWIN प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लागू करेगा।”

चुनाव आयोग की चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने आवश्यक फ़िल्टर CoWIN एप पर लगा दिया था। गौर हो कि कोरोना वैक्सीन के लिए सर्टिफिकेट सरकार द्वारा Aarogya Setu ऐप या फिर CoWIN वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है।

पिछले साल भी दिए थे फोटो हटाने के आदेश

बता दें कि चुनाव आयोग ने 2021 में असम, तमिलनाडु, केरल पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों के दौरान भी वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो हटाने का आदेश दिया था। ये आदेश कुछ राजनीतिक दलों की शिकायत के बाद दिया गया था। इस वर्ष के विधानसभा चुनावों के लिए भी चुनाव आयोग ने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो हटाने का आदेश दिया था। हालांकि, आचार संहिता लागू होने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने आवश्यक बदलाव कर दिए थे।

बेस्ट पत्नी साबित होती हैं इन 4 राशि की लड़कियां, क्या इस लिस्ट में शामिल हैं आपके पार्टनर की राशि?

0

न्यूज डेस्क।ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का अध्ययन किया जाता है। हर राशि की अपनी अलग विशेषता, खूबी और स्वभाव होता है। जानकारों की मानें तो किसी भी व्यक्ति की राशि से उसके भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। जन्म की तिथि और समय के हिसाब से व्यक्ति की राशि निर्धारित होती है। प्रत्येक राशि का अपना स्वामी ग्रह भी होता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति की जिंदगी पर पड़ता है। आज हम उन 4 राशियों का जिक्र करेंगे, जिनमें जन्मीं लड़कियां भविष्य में अच्छी पत्नी साबित होती हैं। साथ ही वह अपने पति के लिए भाग्यशाली भी होती हैं।

कर्क राशि: कर्क राशि की लड़कियां अपने जीवनसाथी की हमेशा देखभाल करती हैं। यह हमेशा रिश्तों के प्रति वफादार होती हैं। इस राशि की लड़कियां हमेशा स्थिर रिश्ते की तलाश में रहती हैं। यह अपने पति के प्रति प्यार की भावना रखती है। माना जाता है कि कर्क राशि की लड़कियां एक बार किसी का हाथ थाम लें तो वह उसे कभी छोड़ती नहीं हैं।
तुला: शादी होने के बाद इस राशि की लड़कियां अपने रिश्तों में संतुलन और स्थिरता प्रदान करती हैं। यह बड़ी-से-बड़ी मुश्किल में भी अपने पति का साथ नहीं छोड़तीं। कठिन समय से बाहर निकलना इन्हें बखूबी आता है। इस राशि की लड़कियां अपने पति के लिए बेहद ही भाग्यशाली होती हैं। साथ ही यह अपने रिश्तों के प्रति काफी ईमानदार और वफादार होती हैं।
कुंभ: इस राशि की लड़कियां बेहद ही आत्मविश्वासी, साहसी और मजबूत होती हैं। भविष्य में ये लड़कियां सबसे अच्छी पत्नी साबित होती हैं। यह हर परिस्थिति में खुद को ढालना जानती हैं। यह अपने पति के प्रति स्नेह और लगाव की भावना रखती हैं। इनका पति भी इन्हें पाकर खुद को भाग्यशाली समझता है।

मीन: इस राशि की लड़कियां बेहद ही संवेदनशील होती हैं। यह काफी केयरिंग नेचर की होती हैं। इस राशि की लड़कियां अपने पति का बहुत ध्यान रखती हैं। मुश्किल वक्त में यह कभी अपने जीवन-साथी का हाथ नहीं छोड़ती। इनका यही स्वभाव ससुराल के लोगों को काफी पसंद आता है। भविष्य में भी ये लड़कियां अच्छी पत्नी साबित होती हैं।