Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 1805

‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’ बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा कुछ ऐसा कि खानी पड़ गई जेल की हवा

0

न्यूज डेस्क।बाइक पर सवार अपना भौकाल दिखाते तीन युवाओं की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूपी पुलिस के साथ-साथ IPS अधिकारी अभिषेक वर्मा के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है, जिस पर मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा गया है, ‘पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी’ यह तो वही बात हो गयी-‘राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई.

बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था अजीबोगरीब वाक्य
बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) में युवाओं (Youth) के रहन-सहन से लेकर दो-पहिया गड़ियों (Two-Wheeled Vehicles) का स्वैग (Swag) अब सिर चढ़कर बोल रहा है. युवाओं में गाड़ियों का क्रेज पहले की तुलना में अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो बाइक को मोडिफिकेशन (Bike Modified) कराकर सड़कों पर चलते अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो बाइक (Bike Riding) के नंबर प्लेट की जगह फिल्मी डायलॉग का लिखवाकर खुद को कूल (Cool) बनाने में लगे हैं. ऐसे ही एक बाइक पर सवार तीन युवाओं की तस्वीरें (Viral Pictures) इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूपी पुलिस (UP Police) के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से शेयर किया गया है.

 

https://twitter.com/Uppolice/status/1504000262943678466?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504000262943678466%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35514173842168251308.ampproject.net%2F2203041950000%2Fframe.html

छत्तीसगढ़: होली पर लू के आसार, 40 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा दिन का तापमान

0

रायपुर। हवा की दिशा बदलते ही छत्तीसगढ़ में होली पर लू के आसार दिखने लगे हैं। (Chances of heat wave on Holi, day temperature rises to 40 degree Celsius)राजधानी रायपुर सहित अधिकतर क्षेत्रों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया, प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम हो गई है। इसकी वजह से मध्य छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। एक दिन पहले सबसे अधिक तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रायगढ़ में दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, प्रदेश में लगभग सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। ऐसे में यहां लू तो नहीं चलेगी, लेकिन लू जैसी स्थिति बन गई है। मार्च महीने में रायपुर के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड 43.3 डिग्री सेल्सियस है। इससे पहले 28 मार्च को 1892 को रिकॉर्ड किया गया था। तबके बाद अब तक ऐसी गर्मी नहीं पड़ी।

रायपुर में सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान

राजधानी रायपुर में गुरुवार दोपहर तक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। गर्मी का बढ़ना जारी था। एक दिन पहले यहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अंबिकापुर 33.5 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हुआ।

एंटी करप्शन हेल्पलाइन, Whatsapp पर करते सकते हैं शिकायतें… मुख्यमंत्री बनते ही भगवंत मान ने लिए ये बड़े फैसले…

0

नेशनल डेस्क।पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को घोषणा की कि 23 मार्च यानी शहीद दिवस (Shaheed Diwas) पर एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन (anti-corruption helpline) शुरू की जाएगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता वॉट्सऐप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेगी।

प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा-

घोषणाओं के कुछ घंटे बाद मान ने कहा कि वह “राज्य के हित में एक बड़ा निर्णय” लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक ऐसा कदम होगा, जो “पंजाब के इतिहास में अब तक किसी ने नहीं” उठाया है।

नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस पर फिर तंज, पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को बधाई देते हुए ये कहा

0

न्यूज डेस्क।पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है. भगवंत मान प्रदेश के नए सीएम बन गए हैं. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस पर तंज जारी है. पंजाब कांग्रेसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी का पक्ष लेते हुए कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया है. पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मान ने पंजाब में एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की है. अपनी पार्टी की हार के बाद उन्होंने आप को चुनने में एक अच्छा निर्णय करने के लिए पंजाब के लोगों को बधाई देने के लिए आलोचना की थी. बता दें कि चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू से मतभेदों के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. और नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस नेतृत्व की उस वक्त कड़ी आलोचना भी की थी.

भगवंत मान की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर तंज

 

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, “सबसे खुश आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता. भगवंत मान ने पंजाब में उम्मीदों के पहाड़ के साथ एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की. उम्मीद है कि वह पंजाब को पुनरुत्थान पथ पर वापस लाएगा.

सिद्धू और चन्नी को मिली थी चुनाव में हार

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस में अंदरुनी लड़ाई की वजह से पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले सिद्धू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ आमने-सामने गए थे दोनों के बीच मतभेद काफी गहरा गए थे. सिद्धू ने उन पर ड्रग माफिया को बचाने और संवेदनशील बेअदबी मामले में आरोपी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ नरमी बरतने का भी आरोप लगाया था. राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को बिना किसी औपचारिकता के शीर्ष पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया गया था. चुनाव में सिद्धू खुद अमृतसर पूर्व सीट पर आम आदमी पार्टी की जीवनज्योत कौर से 6,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए. वही चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा.

Women’s World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दो विकेट से हराया

0

हैमिल्टन। Women’s World Cup महिला वनडे विश्व कप के 16वें मैच में South Africa beat New Zealand by two wickets दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दो विकेट से हरा दिया। हैमिल्टन के सेडोन पार्क में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 228 रन बनाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 49.3 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को छह रन की जरूरत थी, जिसे उसने तीन गेंद रहते हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीकी टीम की लगातार चौथी जीत

इस विश्व कप में यह दक्षिण अफ्रीकी टीम की लगातार चौथी जीत रही। उसने अब तक चार मैच ही खेले हैं। आठ अंकों के साथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहींं, न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है। भारत भी चार अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सूजी बेट्स चार रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन और अमेलिया केर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। अमेलिया अर्धशतक से चूक गईं। वह 58 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुईं।

इसके बाद सैटर्थवेट एक रन ही बना सकीं और अयाबोंगा खाका की गेंद पर त्रिषा शेट्टी को कैच दे बैठीं। इस बीच कप्तान डिवाइन ने अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मैडी ग्रीन के साथ 80 रन की साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया। ग्रीन 30 रन बनाकर आउट हुईं। उनके आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी लुढ़क गई।

जी-23 की बैठक में चुनावी हार को लेकर प्रियंका गांधी पर उठे सवाल, नेताओं ने कहा- पार्टी चला रहे कुछ सनकी लोग

0

न्यूज़ डेस्क।चुनावी हार के बाद कांग्रेस में बवाल शुरू हो चुका है. पार्टी के नाराज नेताओं के गुट जी-23 ने एक बार फिर सीधे नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. इस बार निशाना प्रियंका गांधी पर भी साधा गया है. सूत्रों के मुताबिक, जी-23 नेताओं की बैठक के दौरान ये सवाल खड़ा हुआ कि चुनावों में हार के बाद राज्यों के इंचार्ज और महासचिवों से इस्तीफे क्यों नहीं मांगे गए? क्योंकि यूपी में प्रियंका गांधी ही इंचार्ज थीं और सब कुछ देख रही थीं, इसीलिए इन नेताओं ने सीधे प्रियंका पर निशाना साधा है.

सोनिया गांधी की कमेटी पर सवाल

 

इतना ही नहीं पार्टी के नाराज नेताओं के इस गुट ने बैठक में ये भी कहा कि, कांग्रेस को कुछ सनकी लोगों का ग्रुप चला रहा है. इस बैठक में तय हुआ है कि, नेता कांग्रेस आलाकमान से ये सवाल करेंगे कि राज्यों के इंचार्ज और महासचिवों से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया? साथ ही जी-23 नेताओं की इस बैठक में ये भी चर्चा हुई कि हार की समीक्षा के लिए सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई है उसमें वही लोग शामिल हैं जो हार के असली जिम्मेदार हैं.

राज्यो में हार की समीक्षा की जिम्मेदारी

बता दें कि पांच राज्यों में हार के बाद सोनिया गांधी ने अलग-अलग नेताओं को समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिन पर जी-23 बैठक में सवाल उठाए गए. सोनिया गांधी ने यूपी में चुनावी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा, सीनियर नेता जयराम रमेश को मणिपुर, अजय माकन को पंजाब और अविनाश पांडे को उत्तराखंड में हार की समीक्षा करने का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही इन नेताओं से कहा गया है कि राज्यों में जरूरी संगठनात्मक बदलावों को लेकर भी सुझाव दें.

बहुत ताकतवर है होलिका दहन की राख! इसके उपाय दूर कर देंगे हर दुख, देंगे खूब सारा धन

0

नई दिल्‍ली।फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. इस साल आज यानी कि 17 मार्च 2022, गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा. रंग, खुशियों और उल्‍लास के साथ-साथ यह बुराई पर अच्‍छाई की जीत का पर्व है. होलिका दहन करने से आसपास की नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं और जीवन में खुशहाली आती है. जीवन में सकारात्‍मकता और सुख-समृद्धि पाने के लिहाज से भी होली का पर्व बहुत खास होता है. ज्योतिष में होली को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जो बहुत प्रभावी होते हैं.

बेहद खास है इस साल की होली

वैसे भी इस साल की होली ये उपाय करने के लिए बेहद खास है. इस साल होली पर ग्रहों का दुर्लभ महासंयोग बन रहा है. ग्रहों की स्थितियां कई शुभ योग बना रही है. जैसे अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, वृद्धि योग, ध्रुव योग और गुर्वादित्‍य योग बन रहे हैं. इस कारण इन योगों में पूजा-उपाय करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

होलिका दहन करें राख के ये खास उपाय

होलिका दहन के दिन होलिका की राख से किए गए कुछ उपाय बहुत कारगर माने गए हैं. ये जीवन की तमाम परेशानियों को दूर कर देते हैं.

आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय – आर्थिक तंगी दूर करने के लिए होलिका की राख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख लें. छोटी सी पोटली बनाकर अपने पर्स में भी रख सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी.

कामों में सफलता पाने के लिए – किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले होलिका की राख से टीका लगाए लें, ऐसा करने से कामों में सफलता मिलती है.

घर में सुख-शांति लाने का उपाय – होलिका की राख की पोटली बनाकर रख लें और शुभ मुहूर्त में इसे घर के कोने-कोने में छिड़क दें, इससे घर के झगड़े खत्‍म होंगे और सुख-शांति आएगी.

बुरी नजर को दूर करने का उपाय – यदि घर का कोई सदस्‍य लगातार बीमार रहता हो या किसी बच्चे को जल्दी-जल्‍दी नजर लग जाती है, तो होलिका की राख को किसी कपड़े में बांधकर व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और फिर इसे मिट्टी में दबा दें. जल्‍दी फर्क नजर आएगा.

कलेक्टर की पहल: दिवंगत क्लर्क के पुत्र को दो महीने में ही मिली अनुकंपा नियुक्ति…सेवा भाव और पूरी निष्ठा से काम करने की सलाह…

0

कोरबा ।कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर कलेक्टर कार्यालय के जिला कोषालय में पदस्थ क्लर्क के मृत्यु होने के दो महीने में ही उनके पुत्र को नौकरी मिल गई है। जिला कोषालय में सहायक ग्रेड-3 में पदस्थ स्व. नर्मदा प्रसाद यादव के पुत्र श्री बालेश्वर प्रसाद यादव को जिला कोषालय में ही भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। स्व. नर्मदा यादव की आकस्मिक मृत्यु 12 दिसम्बर 2021 को हो गई थी। स्व. नर्मदा प्रसाद यादव के मृत्यु के पश्चात उनके आठवीं पास पुत्र श्री बालेश्वर प्रसाद यादव ने जनवरी 2022 में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर के त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप काफी कम समय में ही बालेश्वर यादव को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई है। कम समय में नौकरी मिल जाने से बालेश्वर यादव और उनके परिवार वालों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बालेश्वर यादव और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बालेश्वर यादव को पूरी निष्ठा और सेवा भाव से काम करने की भी सलाह दी।
राज्य शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन को 31 मई 2022 तक शिथिल किया गया है। इसके फलस्वरूप स्व. नर्मदा प्रसाद यादव के पुत्र बालेश्वर यादव को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। मूलतः बिलासपुर जिले के निवासी स्व. नर्मदा यादव लगभग तीन वर्षों से जिला कोषालय कार्यालय कोरबा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ थे। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। नौकरी मिलने के बाद बालेश्वर यादव ने बताया कि उनके पिताजी की मृत्यु के पश्चात् परिवार को विपरित आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिताजी ने घर बनाने के लिए बैंक से लोन प्राप्त किया था। लोन लिये गये राशि में से पांच लाख रूपये बैंक को चुकाने के लिए बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा काफी कम समय में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने से घर के आर्थिक परिस्थितियों में सुधार होगी। साथ ही बैंक के कर्ज को चुकाने में भी मदद मिलेगी। बालेश्वर ने बताया कि नौकरी मिलने से उनकी माता और भाईयों के पालन-पोषण में भी सहायता मिलेगी।

भगवंत मान के दफ्तर से हटी महाराजा रणजीत सिंह की फोटो, BJP ने घेरा

0

न्यूज डेस्क।पंजाब में भगवंत मान को सीएम पद की शपथ लिए एक ही दिन हुआ है और वे विवादों में आ गए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर से पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटाने को लेकर ये विवाद हुआ है. बीजेपी ने इस मामले पर मान पर निशाना साधा है.

बीजेपी प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि भगवंत मान के CMO दफ्तर में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब का चित्र लगाना बहुत प्रशंसनीय है. लेकिन शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटा कर ना सिर्फ आपने इस महान शख़्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है. तुरंत माफ़ी मांगिए और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापस लगाइये.

मान ने 17वें सीएम पद की ली शपथ

आप नेता भगवंत मान (48 साल) ने बुधवार को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली. इसी के साथ वे पंजाब के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए. इससे पहले प्रकाश बादल (43 साल) की उम्र में पंजाब के सबसे कम उम्र के सीएम बने थे. मान को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

यह शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के गांव खटकर कलां में हुआ. इस पर भगवंत मान ने कहा था, यहां आने की खास वजह है. पहले पहले शपथ ग्रहण राजमहलों और स्टेडियम में होते थे. इस बार शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिलों में बसे हैं.

भगवंत मान ने विधायकों को दी सीख

मान ने अपने संबोधन में विधायकों को अहंकार न करने की सीख दी. मान ने अपने विधायकों से कहा कि हमें अहंकार नहीं करना है. ये उन लोगों की भी सरकार है, जिन्होंने आप को वोट नहीं किया. मैं उनका भी सीएम हूं. भगवंत मान ने कहा, अहंकार बुरी चीज है. जनता चाहे तो किसी को अर्श पर भी पहुंचा सकती है और किसी को फर्श पर भी पहुंचा सकती है.

 क्या हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजेगी AAP? भगवंत मान ने लिया है ये बड़ा फैसला

0

न्यूज डेस्क।जाने माने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा भेजने की तैयारी में है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावी अभियान के दौरान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का एलान किया था. सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी कमान दे सकते हैं.

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ट्वीट कर भगवंत मान को जीत की बधाई दी थी. उन्होंने भगवंत मान की मां को गले लगाते हुए तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे, क्या तस्वीर है. यह माता जी के लिए गर्व का क्षण है.”

 

बता दें कि पंजाब से चुने गए राज्यसभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने वाला है. इन सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंजाब में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च है और जांच पड़ताल 22 मार्च को की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 मार्च तय की गई है. मतदान 31 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी.

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1501890141614485510?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501890141614485510%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-206836219032492518.ampproject.net%2F2203041950000%2Fframe.html

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल कर राज्य में पहली बार सरकार बनाई है. आप को कुल 117 सीटों में 92 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस के खाते में 18 सीटें गई है. अकाली दल ने तीन, बीजेपी ने दो, बीएसपी और निर्दलीय ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. पंजाब की सभी पांच राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी कब्जा जमा सकती है.