न्यूज डेस्क।बाइक पर सवार अपना भौकाल दिखाते तीन युवाओं की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूपी पुलिस के साथ-साथ IPS अधिकारी अभिषेक वर्मा के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है, जिस पर मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा गया है, ‘पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी’ यह तो वही बात हो गयी-‘राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई.
बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था अजीबोगरीब वाक्य
बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) में युवाओं (Youth) के रहन-सहन से लेकर दो-पहिया गड़ियों (Two-Wheeled Vehicles) का स्वैग (Swag) अब सिर चढ़कर बोल रहा है. युवाओं में गाड़ियों का क्रेज पहले की तुलना में अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो बाइक को मोडिफिकेशन (Bike Modified) कराकर सड़कों पर चलते अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो बाइक (Bike Riding) के नंबर प्लेट की जगह फिल्मी डायलॉग का लिखवाकर खुद को कूल (Cool) बनाने में लगे हैं. ऐसे ही एक बाइक पर सवार तीन युवाओं की तस्वीरें (Viral Pictures) इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूपी पुलिस (UP Police) के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से शेयर किया गया है.
https://twitter.com/Uppolice/status/1504000262943678466?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504000262943678466%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35514173842168251308.ampproject.net%2F2203041950000%2Fframe.html